भारत -इंग्लैण्ड टेस्ट सीरीज में इंग्लैण्ड 245 रन से अभी भी पीछे
लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैण्ड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैण्ड ने पहली पारी में 3 विकेट पर 119 रन बना लिये है। इसमें जॉन वियरेस्टो 6 रन तथा जो रूट 49 रन बना कर नाबाद हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैण्ड भारत से 245 रन पीछे है। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाये जिसमें केएल राहुल का शतक (129) शामिल है। इंग्लैण्ड की और से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिये, यह 31वां मौका है जब जेम्स एंडरसन ने एक पारी मे 5 विकेट लिये हैं। बता दें की भारत के आर अश्विन ने 30 बार 5 विकेट लिए हैं।