पहला दिन टीम इंडिया के नाम, राहुल के शतक से भारत मजबूत स्थिति में

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे.

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए.टीम इंडिया का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बेहद खराब है. वह यहां पर अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. भारतीय टीम को यहां पर आखिरी बार जीत 2014 के दौरे में मिली थी. लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत उनमें से सिर्फ 2 में विजेता बना है. शेष चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *