रोहित शर्मा का शतक भारत के लिए बन सकती है संजीवनी
टेस्ट करियर मे 8 शतक, पर विदेश में पहला
नई दिल्ली. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। उन्होंने द ओवल में 127 रन की पारी खेली। भारतीय ओपनर ने विदेशी सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक ठोका और इसके बाद से ही उनका 3 साल पुराना एक ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने आने वाले समय को लेकर बात कही। 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित ने जुलाई 2018 में अप्रत्यक्ष रूप से इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम से बाहर होने के बारे में ट्वीट किया था खराब रिकॉर्ड के चलते 2018 में इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने तुरंत ट्वीट किया था कि कल फिर सूरज उगेगा।
हालांकि, रोहित के स्विंग को खेलने की काबिलियत पर काफी संदेह जताया जा रहा था। खासकर इंग्लैंड में, जहां गेंद हर समय स्विंग करती है रोहित ने 2019 में टेस्ट मैच में ओपनिंग करने का निर्णय किया था, जो उनके लिए गए सबसे बड़े फैसलों में से एक था रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में आठ शतक जड़े हैं जिसमें बतौर ओपनर वह 5 शतक लगाने में सफल रहे हैं. रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट में अपने शतक के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे किये। रोहित शर्मा ने 74 पारियों में ये कारनामा किया, जबकि विराट कोहली को इसके लिए 73 पारियां लगी थी. यही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने अपने 11 हजार रन भी पूरे किये।