पैरा खेलों में भारत का अभूतपूर्व प्रदर्शन
13 दिनों तक चलने वाले पैरा खेलों का यह महाकुंभ आज यानी रविवार को समाप्त हो गया। पैरालंपिक इतिहास में भारत का यह सबसे शानदार प्रदर्शन है। भारत ने पांच गोल्ड सहित 19 पदक जीते। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक खेलों में भारत की तरफ से 54 सदस्यीय दल ने नौ स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश की थी। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया लेकिन कुछ पदक तक पहुंचने से चूक गए लेकिन कुछ ने बाजी मारी और देश को गौरवान्वित किया। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था। हम आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों ने किस इवेंट्स में जीते कौन से पदक?
निशानेबाजी
अवनि लेखरा- एक गोल्ड और एक कांस्य पदक
मनीष नरवाल- गोल्ड
सिंहराज अधाना- एक सिल्वर और कांस्य पदक
एथलेटिक्स
सुमित अंतिल (भाला फेंक) – गोल्ड
निषाद कुमार (ऊंची कूद- सिल्वर
योगेश कथुनिया (चक्का फेंक) – सिल्वर
देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक) – सिल्वर
मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद) -सिल्वर
प्रवीण कुमार (ऊंची कूद) -सिल्वर
सुंदर गुर्जर (भाला फेंक) – ब्रॉन्ज
शरद कुमार (ऊंची कूद) – ब्रॉन्ज
टेबल टेनिस
भाविना पटेल- सिल्वर
तीरंदाजी
हरविंदर- कांस्य
बैडमिंटन
प्रमोद भगत- गोल्ड
मनोज- कांस्य पदक
यतिराज- सिल्वर
कृष्णा नागर- गोल्ड