वंदना परिवार पर जातिवादी कटाक्ष पुलिस जांच शुरू
भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड वंदना कटारिया ने ओलंपिक सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हार के बाद उनके परिवार के खिलाफ की गयी कथित जातिवादी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करने से इन्कार करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
तोक्यो। भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड वंदना कटारिया ने ओलंपिक सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हार के बाद उनके परिवार के खिलाफ की गयी कथित जातिवादी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करने से इन्कार करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सिडकुल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम की बुधवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों हार के बाद दो व्यक्ति हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में स्थित वंदना के घर के आगे उपहास उड़ाने के लिये नाचने लगे और उन्होंने आतिशबाजी भी की।
बाहराल वंदना कटारिया के परिवार पर हमला करने वालों ने अपनी तुक्ष मानसिकता का परिचय दिया है जिससे देश की छवि समूचि दुनिया मे खराब हुयी है। इस घटना की जगह-जगह निंदा की जा रही है । देश के जाने माने दलित चिंतक डा0 रवि भूषण पाण्डेय ने भी ऐसी नकारात्मक सोच पर दुःख व्यक्त किया है।