-’भ्रष्टाचार में लिप्त धामी सरकार, मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफाः रविंद्र सिंह आनंद’

देहरादून,  आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले एवं बैक डोर एंट्री पर सरकार पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इशारे पर विधानसभा में बैक डोर एंट्री हुई है क्योंकि इसमें धामी के ओएसडी की पत्नी को नौकरी दिए जाने की बात सामने आई है, साथ ही सरकार में मंत्री रेखा आर्य, सतपाल महाराज, और मदन कौशिक के ओएसडी के परिवार के लोगों को नौकरी दिए जाने की बात भी उजागर हुई है उन्होंने कहा बिना मुख्यमंत्री की संलिप्तता के यह कार्य नहीं हो सकता इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा एक और जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार भर्ती घोटालो में घिरती जा रही है एवं उसका चाल ,चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया है।
उन्होंने कहा जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली धामी सरकार पूरी तरह से घोटालों और घपलो में लिप्त है ऐसे में उत्तराखंड के युवाओं जिन्होंने यह सोच कर सरकार को वोट दिया था की समय आने पर उनको नौकरी दे दी जाएगी इसके स्थान पर कि सरकार पात्रों को नौकरी देती सरकार ने अपने करीबियों के रिश्तेदारों को एडजेस्ट करने के लिए विधानसभा में ही बैक डोर से उनकी एंट्री करवाई उन्होंने कहा इस सारे प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी यह कहा की जब मैं मुख्यमंत्री था तो फाइल मेरे पास भी आई थी और मैंने विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर आयोग के माध्यम से नियुक्तियां कराने की बात कही थी उन्होंने कहा एक मुख्यमंत्री जो कि प्रदेश में सुप्रीम पावर होता है वह कैसी अक्षमता वाली बात कर रहा है इससे बीजेपी का कमजोर नेतृत्व का एवं उनके मंत्रियों का मुख्यमंत्री पर दबदबा सामने आता है।
आनंद ने आगे कहा कि विधानसभा प्रदेश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उस मंदिर में ही घोटाले और घपले किए हैं उन्होंने कहा इसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और आगामी चुनाव में अवश्य ही सबक सिखाएगी उन्होंने कहा कि जिस सरकार में मुख्यमंत्री एवं उसके मंत्री मिलकर घोटाला करते हो उस प्रदेश का कभी भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा प्रदेश के आंदोलनकारियों जिन्होंने प्रदेश पर अपने प्राण निछावर किए आज उनकी आत्मा रो रही होंगी एवं ऐसे नेताओं और मुख्यमंत्रियों को कोस रही होंगी अंत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं है एवं जल्द ही सरकार को इस मुद्दे पर घेरेगी एवं उत्तराखंड के युवाओं की आवाज उठाने के लिए उग्र आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *