रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन, वल्दिया अध्यक्ष बने
देहरादून सिद्धार्थ सोसायटी रेसकोर्स की ओर से रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसके तहत एसएस वाल्दिया को अध्यक्ष, ऋषिकांत शर्मा को महासचिव, हरविंदर कौर को उपाध्यक्ष, सुधा कुकरेती और इंदर अरोड़ा को संयुक्त सचिव, ज्योति वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सुनील देवली, मधु, अक्षय, शहजाद, अक्षय को सदस्य चुना गया। सभी ने सोसायटी की बेहतरी के लिए संकल्प लिया।