बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई औली
चमोली,। बर्फबारी के बाद औली पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है। बर्फबारी के बाद औली की वादियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं। चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। पर्यटक यहां बर्फ में स्कीइंग सीख रहे हैं और प्रकृति के सुंदर नजारे का आनंद ले रहे हैं।
औली में जबरदस्त बर्फबारी हुई है और बर्फबारी के बाद यहां के नजारों में चार चांद लग गए हैं। यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जो बर्फ का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। कोई स्कीइंग कर रहा है, तो कोई बर्फ में खेलने का आनंद ले रहा है। यहां का नजारा देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। जिससे औली की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। सड़क मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई हैं। बता दें कि बर्फबारी के बाद औली में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कई राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं।
स्कीइंग के लिए जाने जाना वाला हिम क्रीड़ा स्थल औली इन दिनों किसी जन्नत से कम नहीं दिखाई दे रहा है। चटक धूप खिलने के साथ ही यहां की खूबसूरती और बढ़ रही हैं। हालांकि एक बार फिर मौसम बदलना शुरू हो गया है। औली के स्कीइंग स्लोप पर भारी पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। बर्फबारी हुई तो औली में पर्यटकों की आमद और बढ़ जाएगी। लेकिन सड़क मार्ग पूरी तरह न खुलने से जाम और सैलानी समय पर औली नहीं पहुंच पा रहे हैं।
जोशीमठ से 4 किलोमीटर दूर सुनील से ही औली तक सड़क पर बर्फ पर पाले की परत जमने के कारण जगह जगह जाम और गाड़ियों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा बर्फबारी सड़क मार्ग खोलने की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई। वहीं एक बार फिर से मौसम के करवट बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने भी आने वाली 31 जनवरी और 1 फरवरी को पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। जिसके लिए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है।