देहरादून-मसूरी रोड समेत कई अन्य सड़के हुयी बंद

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं। देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से मुश्किलों का दौर जारी है। गुरुवार रात को भारी बारिश के बाद मसूरी और सहस्रधारा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बारिश और भूस्खलन से देहरादून जिले में 20 से ज्यादा ग्रामीण सड़कों के बंद होने की सूचना है। कई ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क कट गया है। देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग गुरुवार रात करीब दस बजे बंद हो गया था और सुबह करीब साढ़े नौ बजे खुला। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में आज (शुक्रवार) भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यह चेतावनी शुक्रवार को नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को इन पांच जिलों के अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट है। 28 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में हो रही बारिश के बाद नेशनल हाईवे  सहित कई सड़कें भी बंद हो गई हैं।

रायपुर से मालदेवता होकर सहस्रधारा जाने के लिए बना नया बाईपास तीन जगह पर नदी के तेज बहाव के कारण बह गया है। यहां सड़क नदी में समा गई है। सहस्रधारा में नदी उफान पर है। यहां टिनशेड ढाबे और एक वाहन नदी में समा गए हैं। कई दुकानों और मकानों के लिए नदी के तेज बहाव खतरा बना हुआ है। इसके अलावा सहस्रधारा पर्यटक स्थल में बारिश से नुकसान हुआ है। डीएम डॉ. आर राजेश कुमार, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सुबह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं दूसरी ओर, देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग गुरुवार रात करीब दस बजे बंद हो गया था और सुबह करीब साढ़े नौ बजे खुला।

इस बीच यहां सड़क बंद होने से लोग फंसे रहे। हालांकि यहां ग्लोगी के पास मलबा आने से बार-बार सड़क बंद हो रही है। तीन जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर सड़क पर यातायात सुचारू किया जा रहा है। मसूरी के लिए इस्तेमाल होने वाला किमाड़ी मार्ग भी भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर टूट गया है। उधर, पुरुकुल के समीप भी अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना है। यहां कई गांवों में खेती की जमीन भूस्खलन के कारण बह गई है। लोग दहशत में हैं। शहर के मसूरी की तलहटी और सहस्रधारा रोड वाले इलाकों में अतिवृष्टि से कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *