अगले तीन दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 29 को बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल में अनेक स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। बाकी जिलों में कुछ स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है। 30 व 31 को भी राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना है। एक व दो सितम्बर को भी बारिश की स्थिति में अधिक बदलाव की संभावना कम ही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 29 तक राज्य के अनेक जिलों में भारी बारिश व तीव्र बौछार का येलो अलर्ट है। बारिश के कारण पहाड़ों के संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान खिसकने, नदियों में अतिप्रवाह, कई मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की आशंका है। पहाड़ों में सफर को बारिश के समय टालना ही बेहतर होगा।