सोलह वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत,
गौतमबुद्ध नगर जिले में रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि संजना पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली निकिता के घर रात को सोने गई थी।
नोएडा (उप्र), गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कासना में रहने वाली 16 वर्षीय संजना पड़ोस में रहने वाली अपनी 18 वर्षीय सहेली निकिता के घर सोमवार की रात सोने गई थी। लेकिन आधी रात को संजना की तबीयत खराब हो गई।
उन्होंने बताया कि निकिता के परिजनों ने संजना को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। लेकिन रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ जिसकी वजह से विसरा को सुरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की सभी दृष्टिकोणों से जांच की जा रही है।