एयरटेल ने लॉन्च किया कार्टून नेटवर्क क्लासिक
देहरादून,। दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल ने एयरटेल डिजिटल टीवी पर पुराने जमाने के लोकप्रिय कार्टून सीरीजों के लिए एक विशेष चैनल की शुरुआत की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक के नाम से इस विशिष्ट मूल्यवर्द्धित सेवा की शुरुआत वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के साथ मिलकर की जा रही है। उसने बताया कि इस पर टॉम एंड जेरी, द फिं्लटस्टोन्स, लूनी लूनी ट्यून्स, स्कूबी डू, जॉनी ब्रेवो और अन्य क्लासिक उपलब्ध होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक ओर जहां इन कार्टून को देखते हुए बड़ी होने वाली पीढ़ी एक बार फिर उन दिनों की यादों को ताजा कर सकेगी, वहीं वे आज के समय की पीढ़ी को भी इससे रू-ब-रू करा सकेंगे। एयरटेल डीटीएच कारोबार के प्रमुख पुषिं्पदर सिंह गुजराल ने बताया कि यह चैनल सभी डीटीएच और आईपीटीवी यूजर के लिए उपलब्ध होगा।