परंपरागत प्रतिद्धंदी भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को शारजाह में आमने सामने
आईसीसी ने मंगलवार को बताया कि भारत 24 अक्टूबर को अपना पहला मैच शारजाह में अपने परंपरगत प्रतिद्धंदी पाकिस्तान के साथ खेलेगा। बता दें कि टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित हो गया है, 29 दिन के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के मुकाबले
24 अक्तूबर बनाम पाकिस्तान
31 अक्तूबर बनाम न्यूजीलैंड
3 नवंबर बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर बनाम B1
8 नवंबर बनाम A2
सुपर- 12
ग्रुप एक- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता, राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता
ग्रुप दो- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, राउंड 1 ग्रुप बी का विजेता, राउंड 1 ग्रुप ए का उपविजेता