शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ बढ़त
भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबार के आगाज के साथ ही सेंसेक्स 56 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस लेवल को टच किया है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 17 हजारी बनने के करीब आ रहा है। हालांकि, अब भी करीब 250 अंकों की दूरी है।