प्रधानमंत्री की गति शक्ति योजना अब दूर करेगी बेरोजगारी

प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से कहा कि पीएम गति शक्ति योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा . यह योजना 100 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की योजना होगी।

भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले की प्रचारी से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नई सौगात देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना का एलान किया। पीएम मोदी ने कहा है कि बहुत जल्द गति शक्ति योजना लॉन्च की जाएगी। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के लिए केंद्र सरकार 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना क्या है?

प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से कहा कि पीएम गति शक्ति योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा . यह योजना 100 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की योजना होगी। यह योजना लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। यह देश का मास्टर प्लान बनेगा जो इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखेगा। गति शक्ति योजना के तहत देश के स्थानीय निर्माताओं (मैन्यूफैक्चरों) को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी। इससे भविष्य के नए आर्थिक क्षेत्रों की संभावनाएं भी विकसित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *