श्रीनगर आतंकियों का बना डेरा
स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले श्रीनगर में आतंकियों की नापाक हरकत देखने को मिली है। श्रीनगर के सीआरपीएफ काफिले पर हमला हुआ है। सनतनगर में आतंकी हमले में एक जवान घायल हो गए हैं। आंतकियों ने काफिले पर ग्रेनेड फेंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां देश आजादी के जश्न में डूबा है वहीं आतंकवादियों अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कवायद में लगातार लगे हैं। लेकिन सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद है। आज सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करके जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जिसे यहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक वाहन में आईईडी लगाकर हिंसा को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।
पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों ने एक विस्फोटक उपकरण का पता लगाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के करिया क्षेत्र में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को विस्फोटक उपकरण का पता चला। अधिकारियों ने कहा कि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और उपकरण को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।