हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को 25 लाख रूपये देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक में उत्तराखण्ड की हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनी है। दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ वंदना ने हैट्रिक लगाकर उत्तराखण्ड समेत संपूर्ण देश का गर्व बढाया, बुधवार को जब वह हरिद्वार पँहुची तो जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत हुआ, मुख्यमंत्री ने गुरूवार को नई दिल्ली से लौटने के बाद वंदना के घर गये और उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया इसके साथ उनके शानदार प्रदर्श के लिए वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार के अंतर्गत 31 हजार रूपये के चेक, 25 लाख का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।