उत्तराखण्ड में धूम-धाम से मनाया गया नाग पंचमी का त्यौहार
सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर वर्ष नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन नागों की पूजा करने का विधान है। इस वर्ष नाग पंचमी 13 अगस्त दिन शुक्रवार को है। नाग पंचमी के दिन 12 नागों की पूजा होती है। आज के दिन नाग पूजा करने से व्यक्ति को कुंडली में कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है। नाग पंचमी के इस पावन अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों, परिजनों और शुभचिंतकों को बधाई संदेश और शुभकामनाएं भेजें। उन पर भी नाग देवता की कृपा हो, वे भी कालसर्प दोष से मुक्त हों। उनके जीवन में भी खुशहाली आए और वे सर्प भय से मुक्त हों।