सीएम योगी पहुंचे बिजनौर, पौधे लगाने के बाद सभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंच गए हैं। अब सीएम योगी कुछ ही देर में नहर किनारे पौधे लगाएंगे। आज विदुर कुटी पर विदुर वाटिका में लगभग 50,000 फल फूल और औषधि के पौधे लगाए जाएंगे। इसके बाद विदुरकुटी पहुंचेंगे। फिर बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर विदुर कुटी मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र को केसरिया रंग से सजाया गया है। सड़क के दोनों और पेड़ में फुलवारी लगाई गई है। वहीं, जनसभा के पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
आज बंद है बिजनौर चांदपुर मार्ग
बिजनौर चांदपुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह से ही बंद है, जबकि छोटे वाहनों को सीएम योगी के आने से दो घंटे पहले रोक दिया गया। सिर्फ जनसभा में जाने वाले लोगों के वाहनों को ही निकलने की अनुमति दी गई। चांदपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्हेड़ा से निकाला गया और इसी मार्ग से वापसी हुई।

पुलिस फोर्स को दिए दिशा निर्देश

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहने वाली पुलिस फोर्स को एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनसभा स्थल पर ही शुक्रवार की शाम ब्रीफ किया था। जिन्हें ड्यूटी के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि बाहरी जिलों से भी ड्यूटी के लिए पुलिस फोर्स पहुंची है। इसके साथ ही यातायात को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *