शिविर में 117 लोगों ने किया रक्तदान
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में परमार्थ फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 117 लोगों ने रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान करने का संदेश दिया।
शिविर के आयोजक परमार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, विशिष्ट अतिथि आरपी सिंह, बसंत जोशी, भुवन छिमवाल, पीहू कौर, शंकर कोरंगा ने दीप जलाकर किया। यहां 117 लोगों ने रक्तदान किया। यहां बेस अस्पताल की पीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी, डॉ. ऊषा भट्ट, सरिता रावत, स्व. बालकिशन देवकी देवी चौरिटेबल ट्रस्ट के प्रकाश रावत, संजय गोस्वामी, पवन शर्मा, भावना साह, उमेश सैनी, आशा शुक्ला, मिथुन जायसवाल, गोपाल तिवारी, मनीष जोशी, चतुर सिंह चौधरी, सुचित्रा जायसवाल मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. किरन कर्नाटक, डॉ. ज्योति टम्टा, डॉ. विनय जोशी, गीता जोशी और एनएसएस समेत एनसीसी के कैडेटों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।