गुलदार की खाल मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
खटीमा। जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल को वन विभाग और एसओजी की टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस दौरान दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस मामले का खुलासा करते हुए वन विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने फरार आरोपी खड़क सिंह के साथ दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खटीमा की सुरई वन रेंज के कार्यालय में गुलदार की खाल के मामले का खुलासा करते हुए एसओजी के प्रभारी कैलाश तिवारी ने मीडिया को बताया कि 20 अप्रैल को एसओजी और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र में गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी दीनानाथ निवासी ग्राम सरपुडा कोतवाली खटीमा को गिरफ्तार किया था। जबकि, दूसरा आरोपी खड़क सिंह मौके से फरार हो गया था। इस पर एसओजी और सुरई वन रेंज खटीमा की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी खड़क सिंह सहित दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो अन्य आरोपी ललित बिष्ट निवासी पिथौरागढ़ और पूरन धामी ग्राम बग्गा 54 कोतवाली खटीमा के निवासी है।