कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा खटीमा से आज
परिवर्तन यात्रा में प्रदेश के हर भाग से पहुँचे कांग्रेसी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस तीन सितंबर यानी आज खटीमा से चुनावी शंखनाद करेगी। इसके लिए गुरुवार को ही सारी तैयारियां पूरी हो गईं थीं। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी की देखरेख में रैली के संचालन का दायित्व युवा विंग को सौंपा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत अन्य प्रदेश स्तरीय नेता यहां पहुंच चुके हैं।
पीलीभीत रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कापड़ी ने बताया कि शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद साढ़े रामलीला मैदान में जनसभा होगी। साढ़े 12 बजे रामलीला मैदान से परिर्वतन यात्रा नानकमत्ता की ओर प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक जसपुर आदेश कुमार चौहान, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, धर्माजी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़, रणजीत रावत, जीत राम, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता आर्य, सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी शिल्पी अरोरा, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष एमएस भंडारी आदि मौजूद रहेंगे।
वहीं इस संबंध में गुरुवार को हुई बैठक में नवीन जोशी, नासिर खान, नरेंद्र कार्की, मंत्री सिंह, राशिद अंसारी, नरेश, सुखविंदर सिंह, अमर सिंह, ताहिर, ललित ज्याला, प्रीतम सिंह, पूरन कापड़ी, वीरु बसेड़ा आदि मौजूद थे।