उत्तराखंड राज्य चुनाव आयोग के निर्वाचन ऑइकान होंगे पवनदीप राजन
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 के विजेता चंपावत जिले के उभरते युवा गायक पवनदीप राजन को राज्य चुनाव आयोग ने निर्वाचन आइकन बनाया है, जो वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
राज्य सरकार ने चार दिन पहले पवनदीप को कला, संस्कृति और पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। अब चुनाव आयोग ने पवनदीप को निर्वाचन आइकन नियुक्त किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से पवनदीप का ब्योरा जुटाया जा रहा है।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह बोहरा ने बताया कि पवनदीप के निर्वाचन आइकन बनने से प्रदेश के सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
जीती थी ट्राफी और 25 लाख रुपये पवनदीप इंडियन आइडल के इकलौते ऐसे प्रतिभागी थे जो विभिन्न तरह के वाद्य यंत्र बजाते थे। उन्हें प्रतियोगिता की ट्राफी के अलावा 25 लाख रुपये का चेक और एक स्विफ्ट कार इनाम में मिली थी।
कोविड-19 को लेकर भी चला चुके हैं जागरूकता अभियान
पवनदीप राजन वर्ष 2015 में एंड टीवी के द वॉइस इंडिया के पहले सत्र के विजेता भी रह चुके हैं। पवनदीप इससे पूर्व कई संगीत शो करने के साथ ही कोविड-19 को लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान में सहभागिता कर चुके हैं। वह अपने पिता लोकगायक सुरेश राजन समेत कई कलाकारों के साथ कोविड महामारी से बचने के उपाय अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर चुके हैं।
पवनदीप राजन के गांव को पीएनबी ने लिया गोद
इंडियन आइडल 12 के विजेता मशहूर गायक पवनदीप राजन के गांव चौकी को पंजाब नेशनल बैंक ने गोद ले लिया है। पवनदीप का परिवार लंबे समय से इसी गांव में रहता है। बैंक की कुमाऊं मंडल की प्रबंधक सरिता सिंह ने गांव पहुंचकर ये घोषणा की थी।