राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन होंगी कई प्रतियोगिताएं
राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल कार्यालय की ओर से कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क है, जिसमें प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, नगर निगम से जारी आयु प्रमाणपत्र और हाईस्कूल प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाई ने बताया कि अंडर-19 बालक, बालिका एकल व युगल वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। इसमें 28 अगस्त को खिलाड़ी की आयु 18 वर्ष से अधिक और 19 वर्ष से कम होनी चाहिए। अंडर-25 पुरुष एकल व युगल प्रतियोगिता का आयोजन परेड मैदान स्थित बैडमिंटन हॉल में 28 व 29 अगस्त को होगा। टीटी अंडर-21 बालक व बालिका, महिला एवं पुरुष ओपन प्रतियोगिता भी 28 व 29 अगस्त को परेड मैदान स्थित टीटी हॉल में आयोजित होगी। हॉकी सेवन ए साइड प्रदर्शनी मैच भूतपूर्व हॉकी के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और उदयीमान खिलाड़ियों के बीच 29 अगस्त को खेला जाएगा।