देहरादून में बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी देहरादून में मौसम के बदले मिजाज के चलते मंगलवार देर शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी व आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया। लगातार कई घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते दर्जनभर इलाकों में जलभराव हो गया। दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक समेत कई चौराहों पर जलभराव होने से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
मूसलाधार बारिश के चलते नाले भी उफान पर आ गए। गल्जवाड़ी, डाकरा गढ़ी, घंघोरा कैंट, मयूरी बिहार कंडोली, सालावाला, गोविंदगढ़, बसंत विहार, इंदिरानगर, जीएमएस रोड, नेहरू कालोनी, धर्मपुर, राजेंद्र नगर, टीचर्स कॉलोनी, सरस्वती विहार, केवल बिहार, सुमननगर, नीलकंठ विहार, पंडितबाड़ी, गांधी रोड, आईएसबीटी, किशननगर, राजेंद्रनगर, त्यागी रोड, पटेलनगर, डालनवाला समेत कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी।
नालियों, नालों का पानी आसपास की लोगों के घरों में घुस गया। तमाम इलाकों में जबरदस्त जलभराव होने अफरातफरी मच गई। लोग दिनभर घरों में घुसे पानी को निकालने में जुटे रहे। शाम पांच बजे के बाद बारिश थमी तो लोगों ने राहत की सांस ली।