काबुल से भारतीयों को बाहर निकालने का होगा प्रयास
आदेश का है इंतजार
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारतीयों को वहां से निकालने की कवायद तेज कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने एयर इंडिया को एक आपातकालीन ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि तालिबान के चरमपंथियों ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में कब्जा कर लिया है। इसके अलावा राष्ट्रपति अशरफ गनी भी अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नयी दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है।