महिला को लगाई साइबर ठग ने 68 लाख की चपत
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने साइबर ठग देवेश नन्दी नाम के एक आरोपी को 68 लाख की धोकाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर निवासी एक महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर संपर्क किया और स्वयं को बीमा कंपनी का अभिकर्ता बताते हुये कहा कि वह महिला के रूपयों को शेयर मार्केट में लगाकर महिला को बहुत बढ़ा धन लाभ करायेगा । इसके साथ-साथ अरोपी व्यक्ति ने महिला की बंद पड़ी पॉलिसी के नवीनीकरण की भी बात कही। उक्त महिला इस साइबर ठग के झांसे में आकर अपने 68 लाख रूपये गंवा बैठी थी, इस घटना के बाद से ही उत्तराखण्ड एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने इस मामले में 68 लाख ठगनें वाले देवेश नन्दी, पुत्र अनूप नन्दी, निवासी शहदरा दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।