15 अगस्त को सीमाओं पर लहराये जायेगें तिरगें
आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) एवं भारतीय सेना दल चीन सीमा क्षेत्र पर स्थित सतोपंथ गलेशियर, नीति, माणा, रिमखिम आदि स्थलों पर तिरंगा लहराया जायेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ के जवानों को हरी झंडी दिखाकर जोशीमठ से रवाना किया।