गढ़वाल विश्वविद्यालय के 33 अरोपी अधिकारियों की जांच में जुटी सीबीआई
गढ़वाल विश्वविद्यालय में 2014 से 2016 के बीच संबद्धता संबधित मामलों में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई साक्ष्य जुटाने में लगी है। सीबीआई 11 संस्थानों के 33 आरोपीयों की पूछताछ करेगी इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर नीजि शैक्षिक संस्थानो को मान्यता दी गयी है । जिन अधिकारियों की गर्दन पर सीबीआई की तलवार लटकी है उनमें शामिल हैं गढ़वाल विश्व विद्यालय के तत्कालीन वीसी जेएल कौल, वीसी के ओएसडी डीएस नेगी, तत्कालीन रजिस्ट्रार पीएस राणा, प्रो0 एआर नौटियाल ओपी गुसाई, प्रो0 बीडी भुज जीवी पंत विश्व विद्यालय पंत नगर आदि शामिल हैं।