विश्व हाथी दिवस आज
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व यानी सीटीआर में हाथियों का अपना अलग ही संसार है। बाघों के संरक्षण के लिए विख्यात सीटीआर में 1226 जंगली हाथियों की संख्या, जबकि 11 हाथी कॉर्बेट प्रशासन ने गश्त और अन्य कारणों से खुद पाले हुए हैं। पालतू हाथियों की देखभाल और उन्हें ट्रेंड करने लिए बड़ी तादाद में महावत और कर्मचारी रखे गए हैं। कॉर्बेट प्रशासन ने अपनी सभी पालतू हाथियों को एक नाम दिया है। इनमें आशा, अलबेली, पवनपरी, लक्षमा, गोमती, सोनाकली, कपिला, कंचभा, तुंगा, गंगा, शिवगंगे मादा हाथियों के बीच रामा, गजराज, भीष्मा, करना व सावन नर हाथी शामिल हैं। दो अगस्त को चौथे साल में प्रवेश कर चुके सावन को छोड़कर सभी हाथी प्रशिक्षित हैं। कार्बेट प्रशासन ने अब सावन को भी प्रशिक्षण देने की शुरुआत कर दी है।