राहुल गाँधी के कश्मीर दौरे के बीच बम ब्लास्ट
पुसिल व सेना आयी हरकत में जगह-जगह कांग्रेसीयों ने उठाया सवाल
कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। यह हमला शहर के भीड़-भाड़ वाले अमीरा कदल इलाके में हुआ। हमले की जगह से कांग्रेस का ऑफिस महज 500 मीटर की दूरी पर है।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी घटना से 2 घंटे पहले ही यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। गनीमत रही की वह अटैक से काफी पहले ही दोपहर 12.30 बजे ही वे कांग्रेस ऑफिस से निकल चुके थे।