देश पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली,  भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बाजार में बढ़ती कीमतों की वजह से मध्यमवर्गी लोग सबसे ज्यादा परेशान है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेल कंपनियों ने मंगलवार यानि कल फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कल से पेट्रोल 35 पैसे और महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये और डीजल की कीमत 89.18 रुपये हो गई है। कुछ राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये से भी ऊपर मिल रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे और भी राज्य है जहां पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा- ‘सार्वजनिक परिवहन के लिए लंबी-असुविधाजनक कतारें केवल कोविड प्रतिबंधों के कारण नहीं हैं। असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट देखें।’ उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए उच्च करों को लेकर सरकार पर हमला करने के लिए हैशटैग ‘#TaxExtortion’ का इस्तेमाल किया। राहुल गांधी इससे पहले भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर सवाल उठाया था। तब राहुल ने लिखा था- मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास आपको, तब दिखेगा जब आप लोग पेट्रोल पंप का बिल देगें।’

आपको बता दें कि एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। इन दिनों पेट्रोल अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन बदल रहे है। ऐसे में अगर आपको अपने शहर के बढ़ी हुई कीमतें जानना है तो RSP शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। फिर आपके मोबाइल SMS द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें बता दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *