सोने की कीमतों में आई बढ़ोतरी, चांदी हुई सस्ती, जानें क्या हैं भाव
नई दिल्ली, वायदा बाजार में मंगलवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 134 रुपये यानी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 48,657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को फ्यूचर मार्केट में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव (Gold Price) 48,523 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 171 रुपये यानी 0.35 फीसद की बढ़त के सात 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का रेट (Gold Rate) 48,829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 374 रुपये यानी 0.52 फीसद लुढ़ककर 71,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। सोमवार को जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 71,879 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Rate) 357 रुपये यानी 0.49 फीसद की भाव कमी के साथ 72,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,026 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का भाव (Gold Price in Global Market)
ब्लूमबर्ग के अनुसार Comex पर मंगलवार को अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट तीन डॉलर यानी 0.16 फीसद की बढ़त के साथ 1,868.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का दाम 0.85 डॉलर यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,876.03 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.21 डॉलर यानी 0.76 फीसद टूटकर 27.83 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.46 फीसद की टूट के साथ 27.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।