शेयर बाजार में जारी है रिकॉर्ड तोड़ बढ़त
रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दोबारा उच्च स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269.92 अंकों (0.46 फीसदी) की तेजी के साथ 58399.87 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंकों (0.43 फीसदी) की बढ़त के साथ 17397.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1456 शेयरों में तेजी आई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था। विश्लेषकों के अनुसार बाजार में इस सप्ताह भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार और टीकाकरण की वजह से भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एम एंड एम, बजाज ऑटो, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर खुले।