सोने-चांदी के रेट हुए सस्ते, जाने क्या है भाव

सोने एवं चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:31 बजे डिलिवरी वाले सोने का रेट 257 रुपये यानी 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 48,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून डिलिवरी वाले सोने का रेट 48,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 248 रुपये यानी 0.50 फीसद की गिरावट के साथ 48,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 49,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 287 रुपये यानी 0.58 फीसद की टूट के साथ 49,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Silver Rate in Futures Trading)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:45 बजे जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 669 रुपये यानी 0.93 फीसद की गिरावट के साथ 71,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 71,719 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 627 रुपये यानी 0.86 फीसद की टूट के साथ 72,221 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 72,848 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

ब्लूबमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 5.70 डॉलर यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 1,892.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने की कीमत 6.50 डॉलर यानी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 1,890.04 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *