उत्तराखंड में 24 घंटे में 5541 नए संक्रमित मिले, 168 मरीजों की हुई मौत

देहरादून राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दिख रही है। यह अलग बात है कि मामलों में संख्यात्मक लिहाज से जरूर कमी आई है, पर संक्रमण दर में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। प्रदेश में सोमवार को 26562 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें 5541 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं संक्रमण दर 21 फीसद रही है। चिंता इस बात की भी है कि राज्य में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। प्रदेश में 168 और मरीजों की मौत हुई है। अब तक राज्य में दो लाख, 49 हजार, 814 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें एक लाख, 66 हजार, 521 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 74480 सक्रिय मामले हैं। जबकि 3896 मरीजों की मौत हो चुकी है।

125 व्यक्तियों ने करवाया एंटी बॉडी टेस्ट

कोरोना महामारी के बीच दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए 125 पुलिसकर्मी व आम लोग आगे आए हैं। इन्होंने एंटी बॉडी टेस्ट के लिए अपने सैंपल दे दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता लग सकेगा कि इनमें से कितने व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय निश्शुल्क एंटी बॉडी टेस्ट शिविर में 67 पुलिसकर्मियों व 58 आमजन ने अपना एंटी बॉडी टेस्ट करवाया है। शिविर के दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ के जवान भी टेस्ट करवाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे। उपवा की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक कुमार ने बताया कि मेडिकल कैंप में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए प्लाज्मा दान करने के इच्छुक व्यक्तियों के फ्री एंटी बॉडी टेस्ट की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *