भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब व बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

टिहरी,। पहाड़ों में शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 20 पेटी अंग्रेजी शराब व पांच पेटी बीयर सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना मुनिकीरेती व सीआईयू टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व सीआइयू की टीम ने क्षेत्र में संयुक्त तलाश अभियान चला दिया । इस दौरान संयुक्त टीम को शिवपुरी मुनि की रेती के समीप एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक व उसका साथी वाहन छोड़कर भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखी 20 पेटी अंग्रेजी शराब व पांच पेटी बीयर उत्तराखण्ड होलोग्राम बैच लगी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अमन कुमार पुत्र करण कुमार व मोहसिन पुत्र फुरकान निवासी सिकरोडा नवादा थाना मण्डावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। उत्तराखण्ड के होलोग्राम लगी शराब पर शक होने पर पुलिस ने जब उसकी जांच आबकारी विभाग से करायी तो वह गलत पायी गयी। पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि साहिल नाम के व्यक्ति द्वारा देहरादून में एक गोदाम बनाया गया है। साहिल बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा आदि से शराब मंगाकर उन पर उत्तराखंड आबकारी विभाग का होलोग्राम व लेवल लगाता है और बाहरी राज्यों की शराब को उत्तराखंड का होलोग्राम व लेवल लगाकर अधिक कीमत पर उत्तराखंड में बेचता है। साहिल द्वारा गाडी में ट्रैकर लगाकर उन्हें जगह बताकर माल छोड़ने के लिए भेजा जाता है और साहिल उनकी लोकेशन देखता रहता है। जब गाड़ी साहिल की बतायी लोकेशन पर पहुचती है तब वह आगे का रूट बताता है। बताया कि हम शराब व बीयर की पेटियों के ऊपर प्लास्टिक की पेटियां रखते है। ताकि कोई हम पर शक न करे। आरोपियों की निशादेही पर मंदाकिनी विहार लेन नं. 3 रायपुर देहरादून स्थित गोदाम की तलाशी ली गयी तो गोदाम से उत्तराखंड शासन के होलोग्राम मिले। बहरहाल पुलिस अब साहिल की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *