क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप महिला वर्ग में एजुकेशन वॉरियर्स ने 50 रन से जीता मैच

देहरादून। अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप फाइनल (महिला वर्ग) में महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में महिला फाइनल मैच एजुकेशन वॉरियर्स एवं पिटकुल विभाग के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। एजुकेशन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 02 विकेट पर 118 रन बनाए। रचना ने 57 और प्रीति ने 32 रन बनाए। पूनम और संगीता ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पिटकुल की टीम 09 विकेट पर 68 रन ही बना पाई, आशा ने 10 रन बनाए। प्रीति ने 02 विकेट लिए। इस तरह एजुकेशन वॉरियर्स ने मैच 50 रन से जीत लिया मैन ऑफ द मैच रचना को दिया गया।
फाइनल पुरुष वर्गः पुरुष वर्ग में फाइनल मैच यूपीसीएल एवं स्कूल एजुकेशन के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम पहले खेलते हुए  101 रनों पर ऑल आउट हो गई। शुभम भंडारी ने 24 और अक्षय कुमार ने 19 रन बनाए। दिनेश सिंह नेगी ने 04 और हकीमुद्दीन ने 03 विकेट लिए। जवाब मे स्कूल एजुकेशन ने शैलेंद्र रौथान के 68 रनों की मदद से 12.5 ओवरों में 02 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 08 विकेट से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच-शैलेंद्र रौथान, बेस्ट बैट्समैन-शैलेंद्र रौथान, बेस्ट बॉलर मुकेश कुमार, बेस्ट विकेटकीपर-योगेश उनियाल, बेस्ट फील्डर-अखिलेश राणा, फेयर प्ले अवार्ड-टीम सचिवालय डेंजर, मैन ऑफ द सीरीज शैलेंद्र रौथान रहे। अतिथियों में अजय सिंह एसएसपी देहरादून, डी.एस. बुदियाल निदेशक पिटकुल, अशोक कुमार जुयाल, विजय कुमार, धीरेन्द्र सिंह, सुनील लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली उपस्थित रहे। क्लब की ओर से अध्यक्ष अनिल जोशी, सचिव राजेंद्र रतूड़ी, संयुक्त सचिव रवि रंसवाल, संप्रेक्षक अनिल काला कोषाध्यक्ष अतुल परमार, मीडिया प्रभारी अनुज शेखर चमोली, विनोद शर्मा, मनोज भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *