नवमी पर्व पर कन्या पूजन पर कन्याआंे को शिक्षण सामग्री प्रदान की
देहरादून। नवमी पर्व के शुभ अवसर पर अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने कन्या पूजन पर कन्याओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कन्याआंे को शिक्षण समाग्री प्रदान की। इस अवसर पर अरुण कुमार ने कहा की सभी लड़कियों को शिक्षा के पथ पर आने की जरूरत है जिससे इस पथ के माध्यम से लड़कियां अपने पैरांे पर ख़डी हो सके देश और समाज मे अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दे सके। उन्होंने कहा की मेरा मानना है कि आज के दिन कन्याओं के पूजने के साथ-साथ इन कन्याआंे को शिक्षा रूपी अमृत भी प्रदान करने की जरूरत है, जिससे वह शिक्षा रूपी शस्त्र से बुराइयों से लड़ सकें। आज के पर्व मे अरुण कुमार यादव, मीना, बंदना आन्या, और बच्चे उपस्थित रहे।