100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; एक की मौत व चार घायल

गोपेश्वर। जोशीमठ से बीती सोमवार की देर रात कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचना मिली थी कि जोशीमठ से दो किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। कार के खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर जोशीमठ से HC महेश ऐठानी के हमराह रेस्क्यू टीम  आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर एक ऑल्टो कार जिसका नंबर UK11B2096 है, अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार में पांच लोग सवार थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात में ही घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच दो घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त दो लोग सामान्य घायल थे जो खुद से ही बाहर आ गए थे।

ये लोग हुए थे घायल

  •  सोभन चौहान पुत्र श्री पूरण सिंह चौहान, 26 वर्ष
  •  संदीप चौहान पुत्र श्री धर्म सिंह चौहान, 30 वर्ष
  •  सौरभ चौहान पुत्र श्री भरत सिंह, 20 वर्ष (सामान्य घायल)
  •  किशोर चौहान पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह चौहान, 28 वर्ष (सामान्य घायल)

 कार हादसे में खाई में गिरने की वजह से चोटिल होने पर शरण सिंह चौहान पुत्र श्री माधो सिंह की मृत्यु हो गई थी। कार में मौजूद सभी लोग ग्राम सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली  के रहने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *