शादी कराने का झांसा देकर हड़पे डेढ़ लाख रुपये
ऋषिकेश तीन लोगों ने केहड़ा के युवक की एक युवती से सगाई करा दी। इसके पश्चात शादी से पहले युवती के कपड़े और गहने खरीदने की बात कहकर उससे करीब डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद तीनों लोग गायब हो गए। पीड़ित युवक ने तीनों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्सर से सटे केहड़ा गांव के संदीप पुत्र रकम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी कारणवश उसकी शादी नहीं हो पाई थी। पिछले दिनों उसके गांव के एक युवक ने संदीप को बताया कि लक्सर गांव के एक गरीब परिवार में उसकी अच्छी जान पहचान है। वह उस परिवार की युवती से संदीप की शादी करा सकता है। परंतु लड़की वालों का भी शादी में होने वाला खर्च उसे देना होगा। संदीप इस पर राजी हो गया। इसके बाद कुछ दिन पहले उन्होंने युवती को लक्सर के एक मंदिर में बुलवाकर संदीप को दिखाया। उस समय युवती के साथ दो लोग और थे। संदीप के तैयार होने पर वहीं दोनों की सगाई की रस्म भी करा दी गई। इसके बाद संदीप ने बारात की तारीख तय करने की बात कही तो तीनों ने लड़की के लिए शादी का लहंगा व कपड़े खरीदने की बात कहकर उससे पहले 50 हजार रुपये लिए। इसके बाद गहने खरीदने के लिए उससे 1 लाख रुपये भी ले लिए। इसके बाद तीनों लोग गायब हो गए। संदीप ने गांव के युवक के घर जाकर पूछताछ की तो उसके परिजनों ने उल्टे संदीप के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। संदीप की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जांच में घटना सही पाई जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।