लोगों को अश्लील इशारे करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार
हरिद्वार । शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होकर लोगों को अश्लील इशारे करने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के बताया कि एसआई प्रियंका भारद्वाज, एसआई अशोक कश्यप हेड कांस्टेबल रीना कुंवर, पंकज तिवारी, कल्पना के साथ गश्त पर थे। जब वह शिवमूर्ति पर पहुंचे तो मुखबिर ने आकर सूचना दी कि कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन के गेट के पास खड़ी होकर सड़क पर आने जाने वाले लोगों के साथ अश्लील हरकत कर रही हैं। पुलिस ने मौके से चार महिलाओं को पकड़ा है। महिलाएं, कलकत्ता, जालंधर और भूपतवाला की रहने वाली हैं।