कथाव्यास वृजराजकुमार गोस्वामी महिला गंगा आरती में हुए शामिल

देहरादून। कथा व्यास व्रजराजकुमार जी गोस्वामी ने श्रीमद भागवत कथा आयोजित बान लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के मौलेश उकानी परिवार के साथ पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में पधारे। श्रीमद भागवत कथा के समापन पर मां गंगा की आरती में हिस्सा लेकर मां का आशीर्वाद लिया। कथा व्यास व्रजराजकुमार जी गोस्वामी ने कहा कि सुदामा कौन है ? इस बात पर विचार करना चाहिए ,और सुदामा के वारे मेँ जानना ही कथा कहलाती है। सुदामा वह नहीं होता जो सिर्फ निर्धन ही हो, अपितु वह होता है जिसने जीवन में अच्छा दाम कमाया हो। ज्ञानी, शांत चित्त, विषयों से विरक्त और जितेंद्रिय ही सुदामा है। इसके साथ ही कथा व्यास ने सुदामा चरित्र द्वारा भगवान के द्वारा की गई व्राम्हण भक्ति को भी उद्धृत किया।कथा व्यास व्रजराजकुमारजी गोस्वामी ने कहा कि सनातन धर्म के नियमों का पालन कर हम सुंदर भारत का निर्माण कर सकते हैं। घर पर बच्चों में संस्कार की खुशबू विदेशों तक महकती है, जिससे राष्ट्र का नाम होता है।
बान लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने जरूरत मंद लोगों को राशन की किट, आटा, चप्पल, गरीब बच्चों के लिए स्कूल की किट बैग, हरिद्वार में जरूरतमंदों को साइकिल रिक्शा शादी होने वाली बच्चियों के लिए शादी के सामान का किट हजारों की संख्या में वितरित किया। मुख्य रूप से महिला गंगा आरती में गंग सबलाओं शांति सिंह, डा. ज्योति शर्मा, सोनिया राज, अपर्णा शर्मा, प्रीति अग्रवाल, सुनीता, अनीता, प्रमिला, सरिता, हरिओम शर्मा ज्ञानी, हर्षल लालवानी, आचार्य अभिनव पोखरियाल डायरेक्टर नमामि गंगे स्पिरिचुअल ने गंगा आरती में विशेष भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *