पाकिस्तान में बढ़ने लगे हैं आत्मघाती हमले

कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक आतंकवादी के आत्मघाती हमले में सुरक्षा बल के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। क्वेटा पुलिस के उप महानिरीक्षक अजहर अकरम ने कहा कि हमलावर ने क्वेटा में मस्तुंग मार्ग पर फ्रंटियर कोर की चौकी को निशाना बनाया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी बाइक पर सवार था और उसने अपनी बाइक को फ्रंटियर कोर के जवानों को ले जा रही गाड़ी में भिड़ा दिया।

उन्होंने कहा, “ बम निष्क्रिय दस्ते ने अंदाज़ा लगाया है कि बाइक पर छह किलोग्राम विस्फोटक लदा था।’ अकरम ने पुष्टि की कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य जख्मी हुए हैं जिनमें 18 सुरक्षा कर्मी और दो राहगीर हैं। उनके मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं बलूचिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग के मुताबिक,धमाका ‘‘आत्मघाती हमला’’ था और सोना खान चौकी के निकट किया गया था। आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) में हमले की जिम्मेदारी ली है। इसने संकेत मिलता है कि काबुल में सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद पाकिस्तान की परेशानी खत्म नहीं हो रही है, क्योंकि मुल्क को उम्मीद थी कि तालिबान टीटीबी के आतंकियों पर नकेल कसेगा जो अफगानिस्तान में छुपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने बताया कि हमले में जिस वाहन को निशाना बनाया गया वह हजारा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सब्जी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ क्वेटा के मस्तुंग मार्ग पर फ्रंटियर कोर की चौकी पर टीटीपी के आत्मघाती हमले की निंदा करता हूं। शहीदों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। विदेश समर्थित आतंकवादियों से हमें बचाने के लिए सुरक्षा बलों और उनके बलिदानों को सलाम करता हूं।

बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा,‘‘ सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अनगिनत बलिदान दिए हैं। पूरा देश शहीदों का ऋणी है। हम अपनी पूरी ताकत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।ऐसे हमले हमारे बलों के हौंसले नहीं डिगा सकते।’’ विपक्ष दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने भी हमले की निंदा की और कहा कि कानून-व्यवस्था का बिगड़ना चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *