न्यूजीलैंड आतंकीवादी हमला में भारतीय शख्स ने जख्मियों को बचाया

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड सुपरमार्केट में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकी ने शुक्रवार को हमला किया था। इस दौरान आतंकी ने छह लोगों को चाकू से घोंपकर जख्मी कर दिया था। हालांकि हमले के कुछ वक्त बाद ही उसे मार गिराया गया था। इस बीच एक भारतीय व्यक्ति ने गजब का हौसला दिखाया, जिसकी कहानी आज चारो तरफ छाई हुई है।

भारतीय ने दिखाया गजब का हौसला आपको बता दें कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी ने सुपरमार्केट में चाकू लेकर ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगाते हुए लोगों को निशाना बनाया। इस दौरान उसने छह लोगों को जख्मी किया। हालांकि एक भारतीय व्यक्ति ने गजब का हौसला दिखाया और आतंकवादी को ही चौंका दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुपरमार्केट में हुए हमले के बाद लोग वहां से भागने लगे, लेकिन जब अमित नंद नामक भारतीय ने लोगों को भागते देखा तो वह कुछ समझ ही नहीं पाया। फिर अचानक उसकी नजर बड़ा सा चाकू लिए एक हमलावर पर पड़ी। उस वक्त अमित को एक महिला के पुकारने की भी आवाज सुनाई दे रही थी, जिसके बाद उसने उसे बचाने का निर्णय लिया।

आतंकी से भिड़ गया भारतीय जब हर कोई अपनी जान बचाते हुए सुपरमार्केट से बाहर भाग रहा था तब अमित नंद ने वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति से डंडा मांगा और आईएस के आतंकी से भिड़ गया। हालांकि कुछ वक्त बाद पुलिसकर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और आतंकवादी को ढेर कर दिया।

भारतीय ने की जख्मियों की मदद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी के मारे जाने के बाद अमित नंद ने जख्मियों की मदद की और सुपरमार्केट में मौजूद सामान से जख्मियों का खून रोकने की कोशिश की। मरने वाले आतंकी की पहचान श्रीलंकाई नागरिक के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई नागरिक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से प्रभावित था।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा, ‘‘वहां मौजूद हर व्यक्ति और जिसने इस भयानक घटना को देखा, उनके बारे में मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इसके बाद वह कैसा महसूस करेंगे, लेकिन जख्मियों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए आपका शुक्रिया।’’

वहीं श्रीलंका ने इस हमले की निंदा की। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका इस जघन्य हिंसा की निन्दा करता है और किसी भी तरह की मदद के लिए न्यूजीलैंड के अधिकारियों का सहयोग करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *