अगस्त में सर्वाधिक कोविड टीकाकरण का रिकॉर्ड
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। अगस्त में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड बना है, जिसमें 26 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड टीके की पहली या दूसरी डोज लगवाई है। अब तक कुल टीकाकरण में सात प्रतिशत को ही कोवाक्सिन की खुराक दी गई। जबकि 93 प्रतिशत को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है।
85 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगी प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। अब तक 85 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 76 प्रतिशत को पहली और 24 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई गई। सरकार के कोविड पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार 18 से 44 आयु वर्ग में 44.66 लाख, 45 से 60 आयु वर्ग में 23.22 लाख और 60 से अधिक आयु वर्ग के 17.28 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है।
31 दिसंबर 2021 तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य अगस्त में सबसे अधिक 26 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड बना है। सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। केंद्र की ओर से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि पिछले नौ माह के भीतर अगस्त में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है। प्रदेश में टीकाकरण में तेजी आ रही है।