काबुल एयरपोर्ट के पास एक और धमाका राष्ट्रपति बाइडन ने पहले से ही किया था आगाह
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर 5 रॉकेट को दागने की कोशिश की गई। एयर डिफेंस सिस्टम ने रॉकेट को डायवर्ट किया गया। बता दें कि एक रॉकेट काबुल एयरपोर्ट के रिहायशी इलाके पर गिरा है। बता दें कि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। यह हमले सोमवार करीब 6.40 बजे सुबह हुए। रॉकेट हमले के होने से अलग-अलग जगह पर कई धुंआ देखने को मिला और कई जगह आग भी लगने की आशंका है।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। रविवार को काबुल एयरपोर्ट के पास एक बार फिर से धमाके की आवाज आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काबिल एयरपोर्ट के पास ख्वाजा बघरा इलाके में एक रॉकेट से हमला किया गया है। आसपास के इलाकों में लगातार धुआं उठता दिखाई दे रहा है।
3 दिन पहले भी राजधानी काबुल सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गई थी। उस धमाके में 169 अफगानी नागरिकों की मौत हुई थी तथा 13 अमरीकी सैनिकों की भी जान गई थी। आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने काबुल एयरपोर्ट के पास धमाके की आशंका जताई थी। अमेरिकी नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर जाने को भी कहा गया था। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका कितना बड़ा था और इससे कितना नुकसान हुआ है।