तुर्की अब तालिबान की अपील पर काबुल एयरपोर्ट के संचालन के लिए तकनीकी मदद देने को राजी

नई दिल्‍ली तुर्की ने तालिबान के उस अपील को स्‍वीकार कर लिया है जिसमें तुर्की से काबुल एयरपोर्ट के संचालन के लिए तकनीकी मदद मांगी गई थी। तुर्की राष्‍ट्रपति के प्रवक्‍ता इब्राहिम खान ने बताया है कि इस संबंध में सरकार की देश के सिविलियन एक्‍सपर्ट के बीच वार्ता चल रही है, जिससे काबुल एयरपोर्ट पर तकनीकी मदद दी जा सके। आपको बता दें कि फिलहाल अमेरिकी फौज ने ही काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन की जिम्‍मेदारी उठा रखी है। 31 अगस्‍त तक अमेरिका को यहां से चले जाना है। तालिबान पहले ही ये साफ कर चुका है कि अफगानिस्‍तान में अब विदेशी सेनाओं की कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *