डीएवी पीजी कॉलेज में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त हुई
प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 30 अगस्त तक बड़ा दी गई है विदित हो की महाविद्यालय में बीए., एमए., बीएसी., बीकॉम., के प्रथम सेमेस्टर की आनलाइन प्रक्रिया चल रही है इसी तरह छात्रों की भारी मांग के बाद कार्यवाहक प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त कर दी है। फॉर्म तिथि बढा़ने को लेकर दो दिन पहले छात्रों ने प्राचार्य का घेराव भी किया था और फॉर्म की तिथि बढ़ाने का आश्वासन पाकर छात्रों ने धरना बंद किया था।