गैस सिलिंडर से दुकान में लगी आग चमोली में
बदरीनाथ हाईवे पर स्थित चमोली बाजार का है पूरा मामला, गैस सिलिंडर फटने की जिम्मेदारी विभाग की या उपभोक्ता की कौन बतायेगा यह?
उत्तराखंडम में बदरीनाथ हाईवे पर चमोली बाजार में मिठाई की दुकान में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग पूरे कांप्लेक्स में फैल गई और पांच दुकानों में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान मिठाई की दुकान में रखे गैस के पांच सिलिंडरों में धमाके हुए।
करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के वाहन से आग पर काबू पाया गया। दो मंजिला कांप्लेक्स में नीचे की मंजिल की दुकानें बाल-बाल बच गईं। आग लगने का कारण मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर का पाइप फटना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिनव शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बृहस्पतिवार को दोपहर करीब ढाई बजे अग्रवाल मिष्ठान भंडार में कई ग्राहक मौजूद थे। अचानक जोरदार आवाज के साथ गैस सिलिंडर का पाइप फट गया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। गैस लीक होने से दुकान में आग लग गई।
ऐसे में ग्राहक और दुकान के कारीगर बाहर निकल आए। अन्य दुकानों से भी दुकानदार व ग्राहक निकलर हाईवे पर जमा हो गए। चंद मिनटों में ही आग ने भयानक रूप ले लिया। मिष्ठान भंडार में गैस के पांच सिलिंडर थे। आग की चपेट में आने से यह सिलिंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटते रहे।